best laptops

Best Laptops for Video Editing 2021

Best Laptops for Video Editing 2021

वीडियो एडिटिंग एक आर्टिस्टिक जॉब है और इसको करने के लिए एक Best Laptops होना
आवश्यक है | वीडियो एडिटिंग करने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है
और उस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक अच्छे लैपटॉप की आवश्यकता होती है |

एक सही लैपटॉप आपके काम को काफी आसान बना देती है और एक सही लॅपटॉप ढूँढना थोड़ा सा
मुश्किल काम होता है |
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को run करने के लिए जिस प्रकार की कंप्यूटर configuration की
आवश्यकता होती है अगर उस तरह का नहीं है तो आपको वीडियो एडिटिंग में दिक्कत आ सकती है |

इस पोस्ट के अंदर काफी डिटेल्स में जानेगे की किस तरह के लैपटॉप वीडियो एडिटिंग जॉब के लिए होना
आवश्यक है |

वीडियो एडिटिंग लैपटॉप किस प्रकार का होना चाहिए

वीडियो एडिटिंग को काफी ज्यादा Fast करने के लिए और Smooth करने के लिए आपके लैपटॉप
में ये सभी चीजे होना आवश्यक है |

  • Up-to-date computer memory (RAM)
  • Fast Computer Processing Unit (CPU)
  • Solid State Drive (SSD)
  • A dedicated Graphics Processing Unit (GPU)

अब सवाल ये आता है की कितना RAM होना चाहिए, कितना STORAGE होना चाहिए

ये चीज पूरी तरह से आपके बजट पे निर्भर करता है, जितना ज्यादा RAM और STORAGE होगा
उतना ज्यादा FAST आपका वीडियो एडिटिंग होगा |

कुछ लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर fixed ऑपरेटिंग सिस्टम मे ही चलता है | जैसे
Final Cut Pro सिर्फ MacOS में ही चल सकता है | और दूसरे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
जैसे Premiere Pro और DaVinci दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम Windows और MacOS में
Run करता है |

आप कौन सा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जानते हैं उसके हिसाब से लैपटॉप
का चुनाव कर सकते हैं |
मान लें , अगर आपको Final Cut Pro सॉफ्टवेयर के बारे में नॉलेज हैं और यही सॉफ्टवेयर
वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको MacOS चुनना होगा |
अगर अपने Windows लैपटॉप ले लिए तो उसमे आप Final Cut Pro सॉफ्टवेयर चला ही नहीं
पाएंगे |

और अगर आप Premiere Pro और DaVinci ये दोनों सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो
आप अपने बजट के हिसाब से Windows और MacOS दोनों तरह के लैपटॉप में से कोई एक ले
सकते हैं|

1. Macbook Pro 16 (Best Laptops)

इस Macbook Pro 16 के अंदर आपको RAM 16GB of 2666MHz DDR4 मिलता है और उसके
साथ ही IPS technology के साथ 16‑inch (diagonal) LED‑backlit display मिलता है |
GPU: (base) AMD Radeon 5300M – (advanced) AMD Radeon 5500M
CPU: (base) 2.6GHz 6‑core Intel Core i7, Turbo Boost up to 4.5GHz – (advanced)
2.3GHz 8‑core Intel Core i9, Turbo Boost up to 4.8GHz.
Storage: (base) 512GB SSD — (advanced) 1TB SSD

16-inch MacBook Pro काफी ज्यादा पॉपुलर लैपटॉप है जो लोगों को अपने परफॉरमेंस
और बिल्ट क्वालिटी से काफी ज्यादा आकर्षित करती है | इसमें 16‑inch (diagonal) LED‑backlit
display मिलता है जिससे वीडियो एडिटिंग में काफी सुविधा होती है |

16-inch MacBook Pro की सबसे खाश बात होती इसमें आपको IPS टेक्नोलॉजी के डिपस्ले होने
के वजह से ओरिजनल कलर दीखते हैं जो आप नंगी आँखन से देखते हैं |

2. Razer Blade 15 (Best Laptops)

CPU: Up to octa-core Intel Core i7 | Graphics: up to GeForce RTX 2080 Super | RAM: 16GB
Screen: 15.6-inch, 3840 x 2160 OLED/LCD | Storage: Up to 1TB SSD | SD card reader: Yes
Thunderbolt 3: Yes | 4K OLED display

Razer Blade 15 के अंदर आपकोocta-core Intel Core i7 CPU मिलता है और
Graphics: up to GeForce RTX 2080 Super के साथ 16GB RAM मिलता है |
वहीं स्क्रीन साइज की बात करें 15.6-inch, 3840 x 2160 OLED/LCD स्क्रीन
मिलता है| और Storage: 1TB तक SSD तमिल जाता है |
वीडियो एडिटिंग के लिए ये लैपटॉप भी काफी बेहतरीन है | इसमें आसानी से 4K Resolution तक
का वीडियो एडिट कर सकते हैं |

3. Dell XPS 1 (Best Laptops)

RAM: 8GB-32GB DDR4-2666MHz
GPU: (base) Intel® UHD Graphics 630 NVIDIA® GeForce® GTX 1650 4GB GDD
Charging/Expansion: 1 HDMI v2.0 port – 1 Thunderbolt™ 3 with Power Delivery and DisplayPort
2 USB 3.1 Gen 1 port – 1 Universal audio jack

Display: 15.6-inch (diagonal) (1920 x 1080) Non-touch IPS
CPU: 9th Generation Intel® Core™ i7-9750H (12 MB Cache, 6 Core, up to 4.50 GHz)
Storage: 256GB – 1TB M.2 PCIe NVMe SSD SSD

इस लैपटॉप के configuration की बात करें तो इसमें RAM: 8GB-32GB DDR4-2666MHz का
मिलता है उसके साथ ही ग्राफ़िक्स GPU (base) Intel® UHD 630 NVIDIA® GeForce® GTX
1650 4GB GDD मिलता है जो की काफी अच्छी बात है |

वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो 15.6-inch (diagonal) (1920 x 1080) Non-touch IPS
Display और CPU: 9th Generation Intel® Core™ i7-9750H प्रोएससोर मिलता है और उसके
साथ ही 256GB – 1TB M.2 PCIe NVMe का SSD स्टोरेज मिल जाता है |

ये लैपटॉप भी वीडियो एडिटर के लिए काफी ज्यादा अच्छा है | और इसमें आप आराम से वीडियो एडिटिंग
कर सकते हैं |

 4. Asus ROG Zephyrus G15 (Best Laptops)

CPU: Up to octa-core AMD Ryzen 9 4900HS | Graphics: GeForce RTX 2060 | RAM: Up to 32GB |
weighs just 2.1kg | Screen: 15.6-inch IPS, 1920 x 1080 | Storage: 1TB NVMe PCIe M.2 SSD |
100% sRGB | SD card reader: No |

इस लैपटॉप के अंदर आपको CPU: Up to octa-core AMD Ryzen 9 4900HS का प्रोसेसर
और GeForce RTX 2060 का ग्राफ़िक्स और उसके साथ ही Up to 32GB तक का RAM मिलता है |
वहीं अगर weighs की बात करें तो ये काफी हलका यानि 2.1kg का लैपटॉप होता है जिसे आसानी से
कहीं ले जाया जा सकता है | और स्क्रीन साइज की बात करें तो ये 15.6-inch IPS, 1920 x 1080 के
डिस्प्ले के साथ 1TB NVMe PCIe M.2 SSD स्टोरेज के साथ आता है |और इस लैपटॉप में 100% sRGB |

वीडियो एडिटिंग के लिए ये भी काफी सही लैपटॉप है और इसमें 4K वीडियो एडिट कर सकते हैं |

5. Surface Book 3

(Best Laptops)

CPU: Quad-core 10th Gen Intel® Core™ i7-1065G7 Processor
RAM: 16GB or 32GB 3733Mhz LPDDR4x
Storage: 256GB, 512GB, 1TB, or 2TB PCIe SSD
Display: 15” PixelSense™ (Resolution 3240 x 2160,) 260 PPI10 point multi-touch
GPU: NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti with Max-Q Design w/6GB GDDR6 graphics memory
Charging/Expansion: 2 x USB-A (version 3.1 Gen 2) 1 x USB-C® (version 3.1 Gen 2 with
USB Power Delivery revision 3
3.5mm headphone jack 2 x Surface Connect ports (one on keyboard base, one on tablet)
Full-size SDXC card reader

Surface Book 3 Quad-core 10th Gen Intel® Core™ i7-1065G7 प्रोसेसर के साथ आता है
और इसमें RAM: 16GB or 32GB 3733Mhz LPDDR4x का RAM मिल जाता है | और इसके साथ
ही 256GB, 512GB, 1TB, or 2TB PCIe SSD का STORAGE मिल जाता है |

इस लैपटॉप के अगर Display की बात करें तो 15” PixelSense™ (Resolution 3240 x 2160,)
260 PPI10 point multi-touch Display मिल जाता है और इसके साथ GPU: NVIDIA गेफोर्स
GTX 1660 Ti with Max-Q Design w/6GB GDDR6 ग्राफ़िक्स मेमोरी मिल जाता है |
Full-size SDXC card reader

Surface Book 3 लैपटॉप भी वीडियो एडिटिंग के लिए काफी अच्छी होती है और इसे आसानी से
कही भी ले जा सकते हैं |

वैसे तो लिस्ट काफी बड़ी है लेकिन ये कुछ Best Laptops हैं जिसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए
कर सकते हैं | वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Run करने के लिए लैपटॉप के अंदर अच्छा प्रोसेसर और उसके
साथ कम से कम 16GB RAM होना आवश्यक है, तभी आपका वीडियो एडटिंग Fast और smooth हो सकता है|

2 thoughts on “Best Laptops for Video Editing 2021”

  1. I like your blog it is very knowledgeable.
    It helps me alot to get the knowledge of best laptop for video Editing . The way you explain is excellent I hope you keep posting these type blogs. Thank you

  2. Best video editing services in Hyderabad

    Thanks for information

    Yaaron Studios is one of the rapidly growing editing studios in Hyderabad. We are the best Video Editing services in Hyderabad. We provides best graphic works like logo reveals, corporate presentation Etc. And also we gives the best Outdoor/Indoor shoots and Ad Making services.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *