video editing

The best video editing software in 2022

Best video editing software

डिजिटल फिल्ममेकिंग में नॉन लीनियर एडिटिंग सॉफ्टवेयर (NLE Software)की मदद से
फिल्म या वीडियो को एडिट किया जाता है|
वैसे तो काफी सारे सॉफ्टवेयर हैं जिससे वीडियो एडिटिंग की जा सकती है,
लेकिन सभी में कुछ खूबी और खामिया हैं | मुख्य रूप से ये कुछ Best video editing software सॉफ्टवेयर है
जो बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा कर के इस्तेमाल होती है ।

Most Popular And Best video editing software

  • Adobe Premiere Pro CC (19,158 INR/year)
  • Final Cut Pro X (MAC OS) (24900 INR/Year)
  • DaVinci Resolve 16 (26,250 INR/Year)
  • Media Composer (17,857 INR/Year)

सबसे ज्यादा Final Cut Pro X सॉफ्टवेयर फिल्म स्टूडियो में इस्तेमाल होता है ।
वही म्यूजिक वीडियो की बात करे Adobe Premiere Pro cc ज्यादा इस्तेमाल होता है । दोनों सॉफ्टवेयर में मुख्य विभिन्ताएं ये हैं Final Cut Pro X सिर्फ Mac Os (Apple Computer) में चल सकता है लेकिन Adobe Premiere Pro cc विंडोज या फिर Mac Os (Apple Computer) दोनों में चल सकता है|

Best video editing software License

वहीं अगर लाइसेंस प्राइस की बात करे तो जहाँ

Adobe Premiere Pro cc सॉफ्टवेयर लाइसेंस का
फीस 19,158 INR/year है

नॉन लीनियर वीडियो एडीटिंग सॉफ्टवेयर का चुनाव में सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है कौन से सॉफ्टवेयर
वीडियो Timeline को एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन में ट्रांसफर करने का सुविधा देता है।
उदाहरण के लिए-
अगर वीडियो एडिटर Adobe Premiere Pro cc में वीडियो को एडिट किया है और colorist
उसको DaVinci Resolve 16 में कलर ग्रेडिंग करेगा तो यहां पर Timeline को एक एप्लीकेशन से दूसरे एप्लीकेशन में ले जाने का सुविधा है ।

जबकि Final Cut Pro X सॉफ्टवेयर 24900 Rs./Year में परमानेंट लाइसेंस मिल जाता है |
वहीं DaVinci Resolve 16 एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो बिलकुल फ्री है इसके कुछ लिमिटेशन हैं
लेकिन जो वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं और ज्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है तो वो
DaVinci Resolve 16 भी इस्तेमाल कर सकते है ।

Best video editing software List for Micro Budget

वैसे video editing software की बात करे तो काफी सारे सॉफ्टवेयर है जो छोटे लेवल पे इस्तेमाल होते हैं।
जैसे –

DaVinci Resolve 16 (Free version)

Free Video Editing Software
DaVinci Resolve 16

DaVinci Resolve Video Editing Software काफी सारे प्रोफेशनल एडिटर का
सबसे पसंदीदा Video Editing Software में से एक है | इसकी वजह
है की इसमें 8K Resolution तक का Video Editing कर सकते हैं उसमे Color correction ,
Audio Editing और VFX सबकुछ एक सिंगल सॉफ्टवेयर के अंदर कर सकते हैं|
अगर फॉर्मेट की बात करें तो processor-intensive फाइल फॉर्मेट जैसे
H.264 और Raw बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं|

Davinci resolve Feature :

  • Software बिलकुल फ्री है Install करने के लिए कोई फीस देने की जरूरत नहीं है|
  • Blackmagic Design के वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते हैं|
  • एक Software के अंदर Video Editing , Color Grading, Audio Editing ,Visual Effects किया जा सकता है |
  • DaVinci Resolve XML, और EDL सपोर्ट करता हैं |
  • वीडियो पे कोई Watermark नहीं आता है अगर Free Version Software भी इस्तेमाल करते हैं|
  • Free Version में 4K UHD तक सपोर्ट करता है |
  • Software का कोई अपडेट आता हैं तो Paid, Free दोनों Version के लिए उपलब्ध होता है |
  • Free Version भी पूर्ण रूप से Commercially इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • Windows, Linux & Mac के लिए उपलब्ध है |

Minimum Configuration Required:

  • CPU Intel Core i7 or AMD Ryzen 7
  • RAM 16GB 32GB+
  • GPU 4GB VRAM
  • Media Storage SSD or RAID

Install DaVinci Resolve

windows Movie Maker

Free Video Editing Software
movie maker

Movie maker 10 भी एक Best Free video editing Software है | इस
सॉफ्टवेयर के अंदर आसानी से फिल्म, वीडियो और म्यूजिक को एडिट कर सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर
का Interface काफी आसान है कोई भी इसको आसानी से सिख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है |
इस सॉफ्टवेयर के भी अंदर वो सारे फीचर हैं जो एक Best Video Editing Software में
होना चाहिए | Movie maker 10 Free video editing Software है अगर और कोई ज्यादा एडवांस
में इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहता है तो वो इस Video Editing Software
का Pro version डाउनलोड कर सकते हैं |

Movie Maker Features :

  • photos, video clips, और music के मदद से एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं |
  • basic features जैसे video trimming, joining, adding background music और text caption
  • Advanced features जैसे image filter, transition effects, pan-tilt zoom effects
  • प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन , स्कूल प्रोजेक्ट वीडियो, म्यूजिक वीडियो आसानी से बना सकते हैं |
  • Movie Maker 10 बहुत ही आसान Video Editing Software हैं
  • Most popular media formats: mp4, wmv, mkv, mov, avi, mpeg, mpg, mts, jpg, png, gif, mp3, m4a, wav सपोर्ट करता हैं |
  • color filters के मदद से फोटो के क्वालिटी को Improve कर सकते हैं|
  • Text captions to your photos and videos with customizable fonts, size and colors.
  • output video Save होने से पहले Preview देख सकते हैं |
  • Time-lapse quick tool के मदद से time-lapse videos बन सकते हैं |
  • Visual Effects quick tool के मदद से fireworks, bubbles, snowing flakes, falling leaves, confetti इस्तेमाल कर सकते हैं |

Minimum Configuration Required:

OS Windows 10 version 16299.0 or higher
Architecture ARM, ARM64, x64, x86
DirectX Version 9

Download Movie Maker 10

Blender

Free Video Ediitng Software
Blender

Blender एक Free और open-source 3D Software है | जिसमे Vijual effecst के
सारे काम जैसे -मॉडलिंग , एनीमेशन ,VFX और उसके साथ Video Editing की फीचर भी
मिल जाता है |
इस Software की मदद से वीडियो में 3D character या फिर Background add करना हो तो वो भी किया जा सकता
है | Blender Software को दुनिया के लाखों डेवेलपर्स ने मिलकर कंट्रीब्यूट किया है और एक बेहतर सॉफ्टवेयर
बनाया है | इस सॉफ्टवेयर में copmlex Video Editing भी किया जा सकता है वहीं अगर वीडियो में
3D एनीमेशन इस्तेमाल करना हो तो वो भी आसानी से किया जा सकता है |

Blender Free video editing Software Features :

  • Advanced rendering processes के मदद से रेंडरिंग काफी फ़ास्ट किया जा सकता है |
  • इस सॉफ्टवेयर में code game logic ऑप्शन है जिससे video game development में मदद मिलती है|
  • User अपने हिसाब से Interface को Customize कर सकता है |
  • Live preview, luma waveform, chroma vectorscope and histogram displays जैसे एडवांस्ड टूल्स मिल जाता है|
  • Audio mixing, syncing, scrubbing and waveform visualization
  • adding video, images, audio, scenes, masks and effects के layer add करने के लिए 32 slots तक मिल जाता है|
  • Speed control, adjustment layers, transitions, keyframes, filters और भी एडवांस्ड टूल्स इसमें उपलब्ध है|
  • Blender सॉफ्टवेयर में Compositing का एडवांस टूल्स उपलब्ध है जिसके मदद से Comp भी आसानी से किया जा सकता है|
  • multiLayer OpenEXR files को भी रेंडर किया जा सकता है|
  • Motion Tracking के मदद से वीडियो फुटेज को ट्रैक कर के उसमे 3D सीन या कैरेक्टर Composite कर सकते हैं|
  • Real-time में tracked footage और 3D scene को preview कर सकते हैं|
  • Video Editing के सभी टूल्स इस सॉफ्टवेयर में मिल जाता है |

Minimum Configuration Required:

  • 64-bit dual core 2Ghz CPU with SSE2 support
  • 4 GB RAM
  • 1280×768 display
  • Mouse, trackpad or pen+tablet
  • Graphics card with 1 GB RAM, OpenGL 3.3

Download Blender

ये सारे video editing software बड़ी फिल्मो को या फिर बड़े बजट के वीडियो को एडिट करने में इस्तेमाल नहीं होता है ।लेकिन जो नए वीडियो एडिटर हैं या फिर जिन्हे वीडियो एडिटिंग सीखनी है वो इन सारे सॉफ्टवेयर से शुरुआत कर
सकते हैं बाकि इन सारे सॉफ्टवेयर की लाइसेंस प्राइस और कंप्यूटर की क्या कॉन्फिग्रेशन होना चाहिए ये उस सम्बंधित
सॉफ्टवेयर के वेबसाइट से मिल जयेगी ।

video editing software में मुख्य डिफरेंस टूल्स की होती है जैसे ट्रांजीशन इफेक्ट्स हुआ,
एडिटिंग टूल्स हो गए ये सारी चीजे कुछ सॉफ्टवेयर में ज्यादा होती है और कुछ में कम होती है। कुछ इफेक्ट्स खरीदना परता है
कुछ फ्री होते हैं । वहीं Adobe Premiere Pro cc और Final Cut Pro X की बात करे तो ये काफी एडवांस्ड हैं इनमे chroma Remove, Masking, Basic Tracking, Basic Colorgrading ये सारे Tools आसानी से मिल जाते हैं जिसके वजह से ये सॉफ्टवेयर काफी इस्तेमाल होते हैं |

वहीं अगर करियर की बात करे तो इंडस्ट्री में जोvideo editing software चलन में होता हैं उस software को ही सीखना ज्यादा जरूरी हैं इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सारे सॉफ्टवेयर के Interface, Tools, Table अलग-अलग होते हैं जो सॉफ्टवेयर ज्यादा इस्तेमाल होता हैं और अगर उसी software की ट्रेनिंग मिली हुई रहती हैं तो काम मिलने के चान्सेस ज्यादा होते हैं ।

BUY Adobe Premiere Pro cc Here

2 thoughts on “The best video editing software in 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *