visual effects career

visual effects में करियर बनाने से पहले जाने ये सभी बातें

क्या visual effects में करियर बनाना सही है ? ये सवाल उन सभी लोगों के मन में
रहता है जो फिल्म इंडस्ट्री में एक Visual Effects आर्टिस्ट के रूप में काम करना चाहते हैं |
इंडियन सिनेमा और हॉलीवुड सिनेमा में VFX में करियर की कितनी संभावनाएं हैं उसके बारे
में इस पोस्ट में हम विस्तार से बात करेंगे |

कई स्टूडेंट जो 12th पास होने के बाद अपने करियर को लेकर थोड़ा सा असमंजस में रहते हैं की
किस क्षेत्र में करियर बनाएं वहीं कुछ क्रिएटिव स्टूडेंट फिल्म और डिज़ाइन के क्षेत्र में अपने करियर
की तलाश करते हैं | फिल्म इंडस्ट्री में VFX यानि Visual Effects में भी करियर की काफी ज्यादा
संभावनाएं है |

कुछ लोग को इस इंडस्ट्री के बारे में सही जानकारी नहीं होता है इसी लिए इस पोस्ट के माध्यम से
VFX इंडस्ट्री के बारे में काफी डिटेल्स में जानेगे की इस इंडस्ट्री में करियर कितना सुरक्षित है और भविष्य
में कितनी ज्यादा संभावनाएं हैं |

VFX क्या है

आप जो भी इफेक्ट्स स्क्रीन पे देखते हैं चाहे वो Movies हो या Cartoons, Games, Serials, Ads हो
वो सभी vfx के मदद से ही इफेक्ट्स तैयार किया जाता है |
अगर इंडिया में विजुअल इफेक्ट्स इंडस्ट्री की सम्भावनाये की बात की जाये तो 2021 तक ये इंडस्ट्री
$ 1.8 billion की हो जाएगी |

VFX industry Market

फिल्म हो या सीरियल , गेम हो या वेब सीरीज सभी जगह विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होता है |
ग्रीन स्क्रीन पे सीन को शूट करना और उसके बाद CGI बैकग्राउंड बदलना VFX का मुख्य पार्ट कहलाता है |

इंडिया में तो विजुअल इफेक्ट्स का डिमांड है ही उसके साथ ही Hollywood, Chinese,
Korean, Japanese movies में जो विसुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल होता है उसका आउटसोर्सिंग
इंडिया में किया जाता है |

कुछ बॉलीवुड फ़िल्में जैसे Bahubali, Robot 2.0, Tumbad में काफी उच्च स्तर का विजुअल
इफेक्ट्स का इस्तेमाल हुआ है | अब जितनी भी फ़िल्में बनती है उनमे सीन को खूबसुरत बनाने के
लिए विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होता ही है |

आने वाले समय में विजुअल इफेक्ट्स में काफी ज्यादा सम्भावनाये हैं और इंडिया ही नहीं विदेशों में
भी इस इंडस्ट्री का बोलबाला है |

visual effects as a career

अगर Visual Effects में करियर की बात करें तो ये एक talent-based जॉब है | इंजीनरिंग या फिर
MBA के जॉब तरह इसमें डिग्री की ज्यादा अहमियत नहीं होती है |
अगर आपके पास टैलेंट है और आपके पास स्किल है तो आपको आसानी से जॉब मिल जाती है |

जिस तरह से कोई आर्टिस्ट पेंटिंग बनता है या फिर पेंटर के पोस्ट पे जॉब करता है तो उसे डिग्री दिखाने
की जरुरत नहीं होती है उसका स्किल ही सबसे बड़ा डिग्री होता है उसी तरह विज़ुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट को
भी जॉब के लिए स्कूल या कॉलेज की डिग्री दिखाने की जरुरत नहीं होती है |

विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट के रूप में काम करने के लिए कलात्मकता होना जरुरी है | और उसके साथ ही VFX
सॉफ्टवेयर के बारे में नॉलेज होना काफी जरुरी है | VFX का काम सॉफ्टवेयर के मदद से ही किया जाता है |

अगर आप निर्णय ले चुके हैं की आपको विजुअल इफेक्ट्स इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाना है तो
आपको क्लास 10th के बाद ही विजुअल इफेक्ट्स कोर्स के लिए एडमिशन ले लेना चाहिए |
अगर कोई स्टूडेंट 10th और 12th के बाद पढाई छोर दिया है तो वो भी इस कोर्स को आसानी से कर
सकते हैं |

जो लोग ग्रेजुएशन पूरा कर लिए हैं उनके पास भइये विकल्प है की वो विजुअल इफेक्ट्स का कोर्स कर के
विजुअल इफेक्ट्स इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |
इस इंडस्ट्री में करियर चुनने से पहले आपको एक बात बताना काफी आवश्यक है की विजुअल इफेक्ट्स
एक हार्ड वर्किंग जॉब है |
इस इंडस्ट्री में काफी धैर्य के साथ लगातार मेहनत करना होता है तब जाकर आप एक अच्छे विजुअल
इफेक्ट्स आर्टिस्ट बन पाते हैं |

Vfx artist कैसे बने

departments and specializations in visual effects

visual effects
3D Model

विजुअल इफेक्ट्स के अंदर भी कई सारे जॉब पोस्ट होते हैं और कई सारे डिपार्टमेंट होते हैं | जब आप
विजुअल इफेक्ट्स का कोर्स कर रहे होते हैं तो आपको इस इंडस्ट्री से जुडी सभी चीजें कोर्स में सिखाई जाती
है | फिर आपको किसी एक डिपार्टमेंट को चुनना होता है और उसी में specialization करना होता है |

Different departments and specializations in VFX that we mentioned above are as below

  • Modelling
  • Texturing
  • Animation (2D & 3D)
  • Lighting
  • FX (effects)
  • VFX Compositing

visual effects की सैलरी कितनी होती है

VFX Artist की Average Annual सैलरी 2.8 Lakhs के करीब होता है और जिस तरह से अनुभव
बढ़ता है उसी तरह से एक विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट की सैलरी भी बढ़ती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *