Download Free High-Quality Sound Effects
Table of Contents
Download Free Sound Effects साउंड इफेक्ट्स फिल्म या वीडियो का सबसे महत्पूर्ण पार्ट
होता है जो वीडियो या फिल्म निर्माण करते हैं उन्हें इस बात की बखूबी जानकारी होती है|
वीडियो को परफेक्ट बनाने के लिए साउंड इफेक्ट्स क्रिएट करना
काफी कठिन काम होता है |
साउंड एफ्फेट्स तैयार करने के लिए साउंड प्रूफ स्टूडियो की जरूरत होती है और
उसके काफी सारे उपकरण की भी जरूरत होती है| साउंड इफ़ेक्ट बनाने के लिए
साउंड इफेक्ट्स आर्टिस्ट भी अनुभवी होना चाहिए तभी अच्छा साउंड क्रिएट किया जा सकता
है | साउंड इफेक्ट्स जो तैयार करता उसे साउंड इफेक्ट्स आर्टिस्ट बोलते हैं|
साउंड इफेक्ट्स किस प्रकार से बनाया जाता है? क्लिक करें
अगर आप फिल्म या वीडियो बनाते हैं और साउंड इफेक्ट्स क्रिएट करने में
सामर्थ्य नहीं तो यहाँ कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जो फ्री में साउंड इफेक्ट्स
डाउनलोड और इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं | वहां से साउंड इफेक्ट्स डाउनलोड
कर के उसके अपने निजी प्रोजेक्ट या फिर कमर्सिअल प्रोजेक्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
Download Free Sound Effects webisites
कुछ वेबसाइट साउंड इफेक्ट्स इस्तेमाल करने के लिए क्रेडिट देने की मांग करते है और
कुछ वेबसाइट क्रेडिट फ्री भी होते हैं | वैसे अगर साउंड इफेक्ट्स अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल के लिए
कही और से खरीदते हैं तो काफी अच्छी खासी रकम आपको पेमेंट करना हो सकता है लेकिन जो वेबसाइट
या कंपनी फ्री में साउंड उपलध करा रहे हैं और अगर वो सिर्फ क्रेडिट ही मांग रहे हैं तो उन्हें जरूर
क्रेडिट दे कर सपोर्ट करना चाहिए | कुछ डोनेशन भी लेते हैं तो वैसे वेबसाइट को डोनेशन दे कर
भी सपोर्ट कर सकते हैं ताकि वो भविष्य में और ज्यादा प्रोडक्ट बना सके |
इस वेबसाइट से फ्री में साउंड इफेक्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं किसी भी तरह
के कंटेंट किसी वेबसाइट से अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने से पहले एक
बार उस वेबसाइट के Terms and Conditions जरूर पढ़ें |