Career In Film Industry

Film Industry फिल्म इंडस्ट्री में क्यों सिर्फ पाँच प्रतिशत लोग ही सफल हो पाते हैं

How to be success in Film Industry

फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना कोई किस्मत का खेल या लॉटरी नहीं है और ये भी
सच है की सिर्फ पाँच प्रतिशत लोग ही फिल्म Film Industry इंडस्ट्री में सफल हो पाते हैं ।
तो क्या है ऐसी खास बात इस इंडस्ट्री के अंदर, जो लोगो को नहीं पता है और हीरो
बनने मुंबई तो आ जाते है पर उन्हें आखिर में निराश हो कर वापिस लौटना परता है ।

सबसे पहली बात आती है लोगो की मानसिकता। लोग पूरी तरह से अपने बारे में क्लियर
नहीं होते हैं की उन्हें करना क्या है | कुछ दिखने में स्मार्ट होते है और लोगो के उकसावे में
आकर हीरो बनने निकल परते हैं । लोगो ने कह दिया भाई तुम मॉडल दीखते हो तुम्हे फिल्मो में
जाना चाहिए बस भाई साहब निकल लिए हीरो बनने बिना किसी तयारी के तो ये है सबसे पहली वजह ।

अभिनेता बनना भी बाकि सारे प्रोफेशन की तरह ही है इसकी भी ट्रेनिंग होती है
इसमें भी हार्डवर्किग लगती है, इसमें भी प्रैक्टिस करनी परती है। अगर हैंडसम के
बदौलत लोग हीरो बनते तो इंडस्ट्री में काफी सारे लोग ऐसे है जो बिलकुल दिखने में अच्छे नहीं हैं
लेकिन वो एक सफल अभिनेता हैं और उसकी एक ही वजह हैं की उन्होंने प्रॉपर एक्टिंग की
ट्रेनिंग ली हैं प्रैक्टिस किये हैं फिर जा के सफल हुए हैं ।और काफी ऐसे असफल लोग हैं जो दिखने में तो
बहुत हैंडसम हैं पर उन्हें एक्टिंग नहीं आती हैं और उनके पास फिल्मो में कोई काम नहीं मिल पाता हैं ।

Film Casting Process In Film Industry

दूसरी सबसे बड़ी वजह हैं लोगो को प्रॉपर जानकारी नहीं होती हैं की फिल्म इडस्ट्री में काम कैसे मिलता हैं।
Film Industry फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही वजह से आपको एक एक्टर के रूप में काम मिलेगा
और वो हैं की आपको एक्टिंग आती हैं की नहीं अगर एक्टिंग आती हैं तो फिर
ऑडिशन दे कर आप काम ले सकते हैं और अगर एक्टिंग नहीं आती हैं पर आप
पूरी तरह से क्लियर हैं की आपको एक्टिंग ही करनी हैं तो इसकी तयारी सबसे बेहद जरूरी हैं ।

कुछ लोग ऑडिशन में भी गलत जगह चले जाते हैं जिसके वजह से उन्हें ठग लिया जाता हैं
काफी पैसे देने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पता हैं और आखिर में निराश होकर वापिस लौट जाते हैं
और एक्टिंग छोर देते हैं। तो ये जरूरी हैं की कौन सही में ऑडिशन ले रहा हैं और कौन ठग रहा हैं
ये पता करना और ये पता कैसे करेंगे की ऑडिशन ओरिजनल हैं की नहीं ।
जब भी आप ऑडिशन देने जाये और ऑडिशन लेने वाले आपसे
किसी भी तरह के पैसे पेमेंट की बात करे तो समझ ले की ऑडिशन गलत हैं
क्यों की ऑडिशन देने के लिए कोई चार्ज नहीं देना परता हैं । जो भी ठग लोग हैं जिनकी कमाई
सिर्फ लोगो के वेबकूफ बनाने पे निर्भर हैं वो लोग ऐसे मांग करते हैं की
आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा आपको पैसे देने पड़ेगे ये सब बकवास हैं
और ऑडिशन में कभी किसी को कोई पैसे नहीं दे ।

ChooseThe Best Institute

तीसरे सबसे बड़ी वजह हैं सही इंस्टीटूशन नहीं चुनना ये उनलोगो के लिए हैं
जो नए हैं जिन्हे एक्टिंग सीखनी हैं वो क्या करते हैं कोई इंस्टीटूशन्स ने गारेंटी ले लिया की
अगर उन्होने उनके यहाँ एडमिशन ले लिया तो उन्हें जरूर काम दिलवाएंगे और लोग
काम की लालच में एडमिशन ले भी लेते हैं लेकिन बाद में जब उन्हें
काम नहीं मिलता हैं तो खुद को दोष देते हैं पर इसमें इंस्टीटूशन का भी गलती हो सकता हैं
की उसने आपको ठीक से न सिखाया होगा ।

इस लिए जब भी एडमिशन ले तो
जांच परख कर ले और जो काम दिलाने की गारेंटी ले उसके यहाँ तो बिलंकुल जाँच पड़ताल करे ।
एक बात आपको पता होनी चाहिए की फिल्म इंडस्ट्री Film Industry
में काफी ऐसे बड़े डायरेक्टर और एक्टर हैं जिनके खुद के इंस्टीटूशन हैं वो अच्छा सिखाते भी हैं
पर काम दिलवाने का या काम देने का गारेंटी नहीं लेते हैं | काफी ऐसे लोगो का
इंस्टीटूशन भी हैं जिनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी हैं फिर भी गारेंटी नहीं लेते हैं। और
ये सही हैं ।अगर आपमें वो काबिलियत होगी तो आपको काम जरूर मिलेगी काबिलियत वाले को
लोग सपोर्ट भी करते हैं । इसी लिए गलत इंस्टिट्यूट जाने से बचे ।

the Film Industry needs to have patience more than talent

चौथा सबसे बड़ी वजह लोगो में धैर्य की कमी ।ये सबसे बड़ी वजह हैं| Film Industry
फिल्म इडस्ट्री का जॉब ऐसा हैं की इसमें जगह बनाने में वक़्त लगता हैं और वो काफी
लम्बा वक़्त भी हो सकता है इसी लिए धैर्य रखना और लगातार कोशिश करना बहुत जरुरी है ।
प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और खुद को इम्प्रूव्मेंट भी करते रहना चाहिए । बाकि प्रोफेशन की तरह इसमें तुरंत
काम मिलने के चांस कम होते है इसका एक कारण है सही प्लेटफार्म नहीं मिलना।

जब तक सही
प्लेटफार्म नहीं मिलता है तो लोग आपको जान नहीं पाते हैं और जब तक जानेगे नहीं तो फिर आगे काम मिलना
मुश्किल हो जाता है ।सबसे महत्पूर्ण बात है एक्टर बनने के लिए मुंबई आने से पहले अगर तैयारी
पूरी है और अच्छी तरह से प्रक्रिया पता है की किस तरह से
टीवी या फिल्मो में काम मिलता है तो शायद निराश नहीं होना पड़े।

Related : फिल्म में अभिनेता के रूप में शुरुआत कैसे करे ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *