Model kaise bane

Model kaise bane | मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये हिंदी में जाने

Model kaise bane
modeling me career kaise banaye hindi me jane

फिल्म और एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में मॉडलिंग कफी ज्यादा ग्लैमरस और आकर्षक जॉब है |
मॉडलिंग इंडस्ट्री में पैसे के साथ-साथ काफी ज्यादा नाम और पहचान कमाने का मौका
मिलता है और यही वजह की हर दो में से एक व्यक्ति मॉडल बनना चाहता है |

वैसे तो मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी ज्यादा भीड़ है लेकिन अगरआपके लक्ष्य तय है और
मेहनती है आपमें धैर्य है तो जरूर आप मॉडल बन सकते हैं |

मॉडल बनने के लिए क्या-क्या तयारी करना होता है और एक मॉडल को क्या-क्या काम करना
होता है इसके बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकरी साझा करेंगे |

मॉडलिंग क्या होता है Model kaise bane

मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मॉडलिंग काफी आकर्षक जॉब है | एक्टिंग में आने से पहले
लोग मॉडलिंग से ही शुरुआत करते हैं और लोकप्रियता पाने के बाद उन्हें मॉडलिंग में काम मिलने
में आसानी होती है |

मॉडलिंग भी एक प्रकार एक्ट है जिसमे फोटोग्राफ के माध्यम से एक्सप्रेशन और इमोशन को
शेयर किया जाता है | मॉडलिंग खाश कर के वैसे लोग करते ही जिनका बॉडी अच्छा होता है
और देखने में काफी सुन्दर होते हैं |

मॉडल का मुख्य काम किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करना होता है | जितनी भी कंपनी
के प्रोडक्ट और सर्विस हैं सबके विज्ञापन में आपको जो ह्यूमन फेस दीखता है वो प्रोफेशनल
मॉडल होते हैं |

मॉडलिंग भी कई प्रकार के होते हैं-

Types Of Modeling | मॉडलिंग के प्रकार

Fashion Modeling
Fashion Modeling

वैसे तो मॉडलिंग कई क्षेत्र में इस्तेमाल होता है और मॉडलिंग के कई प्रकार भी होते हैं |
निचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं

  • Fashion (Editorial) Model
  • Fitness Model
  • Commercial Model
  • Print Model
  • Parts Model
  • Promotional Model
  • Glamour Model

मॉडलिंग के लिए प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में मैगज़ीन, न्यूज़ पेपर, पोस्टर, बैनर के लिए
फोटो शूट करवाना होता है | जिस भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना हो उस प्रोडक्ट के
साथ मॉडल का फोटो शूट होता है |

किसी प्रोडक्ट के वीडियो बना कर ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए या फिर टीवी या फिल्म
में विज्ञापन करने के लिए मॉडल को एक्टिंग भी करा होता है और उस प्रोडक्ट को अच्छे से
प्रेजेंट करना होता है |

Model Kaise Bane मॉडलिंग का शुरआत कैसे करें

मॉडल बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने बॉडी के और स्वास्थ के ऊपर ध्यान देना होता है |
एक मॉडल का बॉडी दिखने एकदम फिट और सुंदर होना चाहिए और उसके साथ ही एक मॉडल को
मानसिक रूप से भी काफी मजबूत होना चाहिए |

मॉडलिंग की शुरुआत होता है एक्टिंग से |
अगर आपको मॉडलिंग करनी है तो आपको एक्टिंग आना जरूरी है क्यों की मॉडलिंग भी एक प्रकार
का अभिनय ही है | जो लोग एक्टिंग में अपना करियर बनान चाहते हैं वो शुरुआत मॉडलिंग से ही करते हैं
और काफी सारे बड़े एक्टर हैं जो अपना करियर की शुरआत मॉडलिंग से किया था |

मॉडलिंग में आपको एक्सप्रेशन और अभिनय के मदद से किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है |

मॉडलिंग में हरेक तरह के बॉडी स्ट्रक्चर वाले लोगों का चुनाव होता है |

इंडस्ट्री में हरेक उम्र के लोगो के प्रोडक्ट मौजूद है और उसको प्रमोट के करने के लिए उसी उम्र के
मॉडल की जरुरत होती है ताकि ग्राहक को अच्छे से कनेक्ट कर पाए |

मन लें, अगर कोई प्रोडक्ट बच्चे के इस्तेमाल के लिए है तो उसको प्रमोशन करने के लिए बच्चे
के उम्र के मॉडल को ही रखा जायेगा न की उस प्रोडक्ट को किसी ज्यादा उम्र के मॉडल से प्रमोशन
कराया जायेगा |

चाहे आप कसी भी उम्र में हो अगर आपको एक्टिंग पसंद है और आप एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया
में नाम कामना चाहते है तो आप मॉडलिंग के लिए कोशिश कर सकते हैं |

मॉडल बनने के लिए क्या क्या करना होता है

Model kaise bane

मॉडल बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना पोर्टफोलियो शूट कारवां होता है |
पोर्टफोलियो के अंदर आपके अलग-अलग पोज़ में तस्वीर होते हैं और उस पोर्टफोलियो
को मॉडलिंग एजेंसी को भेजना होता है |

पोर्टफोलियो शूट करवाने के लिए आप एक अच्छा फोटोग्राफर को किराये पे ले सकते हैं
और उनसे अपना पोर्टफोलियो शूट करवा सकते हैं |
ध्यान रहे की आपका पोर्टफोलियो शूट करने वाला फोटोग्राफर काफी ज्यादा अनुभव वाला
हो और उसे मॉडलिंग क्षेत्र के बारे में अच्छे से पता हो तभी वो आपका एक अच्छा पोर्टफोलियो
तैयार कर के देगा |

एक मॉडल को हमेशा अपने बॉडी को मेन्टेन रखना होता है और उसे खान-पान पे ध्यान देना होता है |

मॉडलिंग में काफी ज्यादा लोग आना चाहते हैं जिसके कारण मॉडलिंग इंडस्ट्री में भीड़ भी काफी ज्यादा है
अगर आप मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं यही तो आपको सही अवसर का इंतजार करना होगा |

एक मॉडल के पास कपडे काफी आधुनिक फैशन वाले होने चाहिए तभी आप मॉडलिंग में
सफल हो सकते हैं |
अगर आप मॉडलिंग करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी आपको एक्टिव रहना
पड़ेगा |

आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए और सोशल मीडिया फॉलोवर
भी बढ़ाना चाहिए |

मॉडलिंग में करियर की संभावनाएं

मॉडलिंग करियर की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं | जिस तरह से रोजाना नए-नए प्रोडक्ट को
मार्केट में उतारा जाता है उसका विज्ञापन के लिए मॉडल की आवश्यकता होती है और जो
पुराने अनुभवी मॉडल हैं उनका प्राइस काफी ज्यादा होता है | नए कमपनी अक्सर अपने
प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए नए और अच्छे मॉडल की तलाश में रहते हैं ऐसे में
नए मॉडल को जॉब मिलने की क़फ़ी ज्यादा सम्भावनाये होती है |

ये सच है की मॉडलिंग इंडस्ट्री इतना ज्यादा आकर्षक है की हर कोई इस इंडस्ट्री में आना चाहता है
लेकिन उनमे से कुछ ही मॉडल इस क्षेत्र में सफल हो पाते हैं |

अगर आप मॉडलिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो जरूर इस क्षेत्र में आ सकते हैं लेकिन आपका
आत्मविश्वास काफी मजबूत होना चाहिए और आपका धैर्यवान होना भी काफी जरूरी है |

Education for Models( Model kaise bane)

मॉडल बनने के लिए कोई खाश डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होती है | वैसे कई सारे
मॉडलिंग और एक्टिंग स्कूल हैं जो मॉडल को तैयार करते हैं अगर आपको मॉडल बनन्ना है तो
आप ऐसे एक्टिंग चोल या मॉडलिंग स्कूल को ज्वाइन कर सकते हैं |

मॉडलिंग स्कूल में एक मॉडल को posing, walking, मेकअप जैसे अन्य बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाइड
करते हैं |

लगभग सभी मॉडलिंग एजेंसी आपको फोटोग्राफ्स ईमेल करने के लिए बोलते हैं और जब आपका
चुनाव हो जाता तो फिर इंटरव्यू कॉल करते हैं |

कुछ मॉडलिंग एजेंसी में सीधे आपको अपने ऑफिस बुलाते हैं और आपका इंटरव्यू लेते हैं |
मॉडल बनने के लिए कोई खाश कोर्स की आवश्यकता नहीं है लेकिन बेसिक एजुकेशन होना
काफी जरुरी है |

एक मॉडल को काफी प्रोफेशनल लोगो के साथ काम करना होता है इसी लिए कम्युनिकेशन स्किल
काफी ज्यादा बेहतर होना चाहिए |


1 thought on “Model kaise bane | मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये हिंदी में जाने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *