photo se video kaise banaye

photo se video kaise banaye | फोटो से वीडियो कैसे बनाये

photo se video kaise banaye

फोटो से वीडियो बनाने का तरीका काफी आसान है | जो लोग वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं वो
लोग शुरू में अभ्यास के लिए अलग-अलग फोटो को जोड़ कर उसको म्यूजिक के साथ ट्रांजीशन इफेक्ट्स
का इस्तेमाल कर के वीडियो बनाते हैं |

फोटो से वीडियो दो तरीका से बना सकते हैं यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो उसमे वीडियो एडिटिंग
सॉफ्टवेयर
को इस्टॉल कर के और फिर उसके मदद से वीडियो बना सकते हैं |

लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए कई सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिसको डाउनलोड कर के
आसानी अपने फोटो और म्यूजिक का इस्तेमाल कर के वीडियो बना सकते हैं |

कुछ फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको कोई पैसे देने
नहीं होते हैं और उसके मदद से आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं |

फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

दूसरा तरीका है मोबाइल के मदद से फोटो से वीडियो बनाएं |
अभी एंड्राइड मोबाइल में कंप्यूटर/लैपटॉप की तरह कई फीचर आ गए हैं कई ऐसे बेहतरीन वीडियो
एडिटिंग App है जिसके मदद से आसानी से फ़ोन में ही फोटो से वीडियो बना सकते हैं |

एंड्राइड मोबाइल में फोटो से वीडियो बनाने के लिए आपको कोई भी एक video editing App इस्टॉल करना
होगा तभी आप अपने मोबाइल में फोटो से वीडियो बना सकते हैं |

Mobile app में photo se video kaise banaye

photo se video kaise banaye
photo se video kaise banaye

मोबाइल में फोटो से वीडियो बनाने के लिए निचे दिए गए कुछ App में से कोई भी भी एक video editing
App इस्टॉल कर के वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं |

  • FilmoraGo
  • VideoShow
  • PowerDirector
  • KineMaster
  • Music Video Maker: Slideshow

1. FilmoraGo

photo se video kaise banaye

FilmoraGo- एक अच्छा और best free HD video editor App है जिसके मदद से आसानी से
text, audio, emoji, special effects, filters, बैकग्राउंडस जैसे फीचर का इस्तेमाल कर के
एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं |

FilmoraGo को को इस्तेमाल करना आसान है ये वीडियो एडिटिंग app कई फीचर और पावरफुल टूल
उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन के मदद से memes, फोटो से वीडियो , पिक्चर, म्यूजिक, स्टीकर आदि का
इस्तेमाल कर के और sound effect के मदद से YouTube, Instagram, Facebook, Messenger,
Whatsapp, Twitter जैसे सोशल साइट के लिए वीडियो बना सकते हैं |

FilmoraGo Video Editor क्यों ?

जो लोग वीडियो एडिटिंग में नए हैं और वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो ये app उनके लिए काफी बेहतरीन
है | जिनके पास लैपटॉप नहीं है वो इस मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से आसानी से मोबाइल में ही अच्छे वीडियो
बना सकते हैं |

FilmoraGo Video Editor में photo se video kaise banaye

FilmoraGo में ये सारे फीचर आपके वीडियो में उपलब्ध है –

  • वीडियो को आसानी से Trim और cut कर सकते हैं |
  • यूट्यूब, फेसबुक, Instagram जैसे पॉपुलर सोशल साइट पे शेयर का सकते हैं |
  • अलग-अलग color filters के मदद से अपना वीडियो को काफी सुन्दर बना सकते हैं |
  • वीडियो को अपने हिसाब से crop कर सकते हैं और HD quality में Export कर सकते हैं |
  • vip में upgrade करने पे watermark/no ads नहीं आएगा |

Music & Recorder

  • अलग-अलग background music, और FilmoraGo featured music को अपने वीडियो में
    जोड़ सकते हैं और चाहे तो अपना म्यूजिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • वीडियो से म्यूजिक को लग कर सकते हैं |
  • text styles और fonts का इस्तेमाल subtitles बनाने के लिए कर सकते हैं |
  • Blurred background, voice enhancement और audio speed adjust करने का
    फीचर उपलब्ध है |

Text & Sticker

  • अपने वीडियो में TEXT Effects का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • animated stickers और emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • custom memes और images को अपने videos और photos में जोड़ सकते हैं |

Easy to Share

  • -HD resolution में अपने video export कर सकते हैं |
  • YouTube, Instagram, IGTV, Facebook, Whatsapp, और दूसरे social मीडिया
    पे अपना वीडियो शेयर कर सकते हैं |

2. VideoShow

Download

VideoShow app के मदद से photo se video kaise banaye

Music Video Maker एक Slideshow Editor मोबाइल App है इसके मदद से आसानी से
फोटो से वीडियो बना सकते हैं उसको एडिट कर सकते और उसको सोशल मीडिया पे शेयर कर
सकते हैं |

फोटो और एप्लीकेशन पे उपलब्ध लाइसेंस फ्री ऑडियो के मदद से आसानी से एक वीडियो
बना सकते है|

निचे दिए गए 4-steps को फॉलो कर के आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं |

  • अपने photos gallery या कोई Photos app से photos & video clips को सेलेक्ट करें
  • अपना favorite music, जोड़ें उसमे timing,सेट करें और filters, और टेक्स्ट का इस्तेमाल करें
  • अपने दोस्तों के साथ उस वीडियो के शेयर करें
  • वीडियो को save कर लें

FEATURES

  • Add photos and video clips
  • Free music clips
  • Awesome filters
  • Set the speed of the video as fast/slow as you like
  • creative effects aur filters, के साथ वीडियो में इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
    जैसे- slow motion, time lapse, और hyper speed.
  • favorite apps और सोशल मीडिया में वीडियो को शेयर कर सकते हैं |
  • Clear interface और easy gestures उपलब्ध

3. PowerDirector

PowerDirector एप्लीकेशन के मदद से प्रोफेशनल वीडियो एडिटर के तरह stunning,
high quality videos बना सकते यहीं वो भी जल्दी और आसानी से |

अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करते हैं या फिर फोटो शूट करते हैं और उसको सिनेमेटिक स्टाइल में बना कर
उस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पे शेयर करना चाहते हैं तो PowerDirector सबसे परफेक्ट एडिटिंग
app है |

ये सभी प्रोफेशनल एडिटिंग टूल इस app के अंदर मौजूद है

FEATURES

Keyframe controls – इसके मदद से transparency को Adjust कर सकते हैं rotation, position और scale
और मास्क्स कर सकते हैं |

4K resolution तक वीडियो को Edit और export कर सकते हैं |
speed adjustment के मदद से fast-forward या slow-motion videos बना सकते हैं |
video stabilizer टूल के मदद से shaky cam footage को ठीक कर सकते हैं |
Animated titles के मदद से Eye-catching intros बना सकते हैं |
Experiment with quirky audio effects in voice changer
chroma-key टूल के मदद से green screen background को Replace कर सकते|
video overlays और blending-modes इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर के वीडियो को और
अच्छा बना सकते हैं
YouTube और फेसबुक जैसे सोशल साइट पे डायरेक्ट वीडियो को अपलोड कर सकते हैं |

निचे दिए editing tools का इस्तेमाल कर के किसी भी तरह का वीडियो बना सकते हैं

  • किसी भी video को Trim, splice और rotate कर सकते हैं
  • brightness, color और saturation को Control कर सकते हैं
  • jaw-dropping effects और transitions को drag & drop कर के इस्तेमाल कर सकते हैं
  • multi-timeline के मदद से pictures और video को एक क्लिप में जोड़े
  • text या animated titles को जोड़ें
  • voiceovers recorded कर के अपने वीडियो में जोड़ सकते हैं
  • PiP overlays के मदद से video और picture collages बना सकते हैं *
  • 100 से ज्यादा free templates, effects, filters, background music and sounds उपलब्ध

4. KineMaster के मदद से photo se video kaise banaye

KineMaster के मदद से अपने फ़ोन, टेबलेट या Chromebook पर सुन्दर वीडियो बना सकते
है | KineMaster एक full-featured video editor अप्प है जो काफी powerful tools के साथ
उपलब्ध है | KineMaster के सभी editing tools को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप

KineMaster Premium version को इस्तेमाल करते हैं तो उसमे और भी एक्स्ट्रा टूल आपको मिलता
है | इस App के मदद से आसानी से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ या फिर
सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते हैं |

FEATURES

  • multiple video layers के मदद से images, stickers, special effects, text, और handwriting को
  • इस्तेमाल कर सकते हैं
  • Color adjustment tools के मदद से वीडियो या इमेज के कलर को correct और enhance का सकते हैं |
  • YouTube, Facebook Feed and Stories, Instagram Feed, Stories, और अन्य सोशल मीडिया पे आसानी
  • से शेयर कर सकते हैं |
  • अपने videos को Reverse कर सकते हैं |
  • Blending modes के मदद से beautiful इफेक्ट्स बना सकते हैं |
  • voiceovers, background music, voice changers, और sound इफेक्ट्स अपने वीडियो में जोड़ सकते हैं |
  • Editing tools के मदद से वीडियो को trim, splice,और crop कर सकते हैं |
  • KineMaster Asset Store आपको music, clip graphics, fonts, stickers, transitions, प्रोवाइड करती है
  • जिसके मदद से अपने वीडियो को enhance कर सकते हैं|
  • Speed control कर के वीडियो में time lapse और slow motion इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • EQ presets, ducking, volume envelope tools के मदद से ऑडियो को भी एडिट कर सकते हैं
  • वीडियो layer में Keyframe animation tool में मदद से मोशन जोड़ सकते हैं |
  • 4K 2160p video at 30FPS तक का रेसोलुशन में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं
  • और भी कई features, options, और settings उपलब्ध है |

5. Music Video Maker

फोटो से वीडियो बनाने के लिए Music Video Maker Slideshow सबसे आसान app है
इस एप्लीकेशन के मदद से आसानी से photo slideshow बना सकते हैं |अपने photos,
वीडियो के मदद से इस app में उपलब्ध free licensed music का इस्तेमाल कर के आसानी से
वीडियो बना सकते हैं |

Music Video Maker के मदद से photo se video kaise banaye

निचे दिए 4-steps: को फॉलो कर के आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं-

  • अपने फोट गैलेरी के photos और video clips को इस्तेमाल कर के आसानी से वीडियो बन सकते हैं |
  • अपना favorite म्यूजिक, जोड़ कर उसमे timing,सेट कर सकते हैं और filters, टेक्स्ट का इस्तेमाल सकते हैं |
  • अपने दोस्तों के साथ उस वीडियो को आसानी से शेयर कर सकते हैं
  • वीडियो को अपने फ़ोन में save कर सकते हैं |

FEATURES

  • फोटो और वीडियो क्लिप को जोड़ सकते हैं
  • फ्री म्यूजिक क्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • वीडियो filters का इस्तेमाल कर के वीडियो में अच्छे-अच्छे इफेक्ट्स डाल सकते हैं
  • speed सेट कर के video को अपने हिसाब से fast/slow कर सकते हैं
  • slow motion, time lapse, और hyper speed इफेक्ट्स उपलब्ध है
  • सकल मीडिया पे और अपने दोस्तों को आसानी से शेयर कर सकते हैं
  • Clear interface और easy gestures के मदद से आसानी से वीडियो बना सकते हैं |

इन सभी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से कोई एक एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के
आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं |

see also :

वीडियो एडिटर कैसे बनें
फिल्म एडिटिंग कैसे सीखें

4 thoughts on “photo se video kaise banaye | फोटो से वीडियो कैसे बनाये”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *