Stop Motion Animation

Stop Motion Animation | स्टॉप मोशन एनिमेशन क्या है

Stop Motion Animation एक एनीमेशन का प्रकार है जिसमे Clay figures, scale models,
puppets, toys, toy cars and miniatures के मदद से करैक्टर बनाया जाता है फिर उसको
एनिमेट किया जाता है और एक-एक फ्रेम का फोटोग्राफ क्लिक कर के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की
मदद से वीडियो बनाया जाता है |

12 फ्रेम(12 photographs ) के मदद से 1 सेकंड का स्टॉप मोशन एनीमेशन वीडियो बनता है |

फिल्म-मेकिंग के कई प्रकार होते हैं जैसे- एनिमेटेड फिल्म , विजुअल इफेक्ट्स फिल्म ,
लाइव एक्शन फिल्म इत्यादि | इनमे से एक और प्रकार है जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं
है लेकिन रुचिकर है – वो है Stop Motion Animation |

Stop Motion Animation का प्रयोग कर के फिल्मकार अपनी कहानी के ऊपर फिल्म
बनाते हैं | मीडिया और विज्ञापन में भी अब इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है |

Best Stop Motion Animation Examples

Stop Motion Animation काफी समय से चलता आ रहा है और समय के साथ विकसित भी हुआ है।
नीचे दी गई लोकप्रिय फिल्मों की सूची में Animation के स्तर और जटिलता को देख कर इस बात का
अंदाजा लगाया जा सकता है की आज के स्टॉप मोशन एनीमेशन में कितना जायदा बदलाव आया है |

  • Chicken Run
  • Fantastic Mr Fox
  • The LEGO Movie
  • Wallace & Gromit: The Curse of the Were-Rabbit
  • Corpse Bride

काफी सरे 3D फिल्म और बड़ी फीचर फिल्म है जो स्टॉप मोशन एनीमेशन के तरिके से
बनाया गया है और काफी लोकप्रिय भी हुआ है | यहां तक की विज्ञापन और शार्ट फिल्म्स
में भी स्टॉप मोशन एनीमेशन काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है |

स्टॉप मोशन एनीमेशन मेकिंग

Stop Motion Animation करने के सबसे पहले बैकग्राउंड और करैक्टर बनाया है Clay figures,
scale models, puppets, toys, toy cars और miniatures को इस्तेमाल कर के बैकग्राउंड
और करैक्टर का डिज़ाइन किया जाता है | फिर करैक्टर के मूवमेंट और एक्सप्रेशन को एक
एक सीक्वेंस में कैप्चर किया जाता है फिर उसको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से कम्पोजिट
कर के वीडियो बनाया जाता है |

स्टॉप मोशन एनीमेशन में अगर कुछ कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफ़िक्स इस्तेमाल करना हो तो
उसके लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का मदद लिया जाता है | अगर बैकग्राउंड में विजुअल इफेक्ट्स
का इस्तेमाल करना हो तो फोटोग्राफ शूट करने के समय बैकग्राउंड में ग्रीन स्क्रीन डाल कर करैक्टर
का शूट कर लिया जाता है और उसको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से ग्रीन स्क्रीन हटा कर वहां
कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल कर लिया जाता है |

करैक्टर डिज़ाइन के लिए 3D printing का इस्तेमाल काफी विस्तार रूप से किया जाता
है i puppets और objects का इस्तेमाल करैक्टर के लिए किया जाता है ताकि movements,
gestures, emotions और facial expressions आसानी से इस्तेमाल किया जा सके |
काफी ज्यादा complex stop motion animation फिल्म्स या फिर बड़े प्रोडक्शंन हाउस में
3D प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है |

स्टॉप मोशन एनीमेशन के लिए DSLR कैमरा एक कंप्यूटर और DRAGONFRAME सॉफ्टवेयर
की आवश्यकता हो सकती है | वैसे और भी कही सॉफ्टवेयर है जिसको इस्तेमाल किया जा सकता
है |

Stop Motion Animator कैसे बने

स्टॉप मोशन एनिमेटर बनने के लिए एनीमेशन के बारे में जानना जरुरी है | ये बाकि
एनीमेशन के तरह ही होता है सिर्फ करैक्टर CGI के जगह वास्तविक होता है |
और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में एनीमेशन करने के वजाय मैन्युअली हाथ से एनीमेशन
किया जाता है |

स्टॉप मोशन एनिमेटर बनने के लिए एनीमेशन का कोर्स कर के शुरुआत कर सकते हैं |
एक एनिमेटर को फिल्ममेकिंग के बारे में भी नॉलेज होना जरूरी है | फिल्ममेकिंग के
प्रक्रिया जैसे प्री-प्रोडक्शन ,प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया का भी जानकारी होना काफी
जरूरी है |

See Also:

एनीमेशन क्या है
VFX और एनीमेशन में कैरियर कैसे बनाये

1 thought on “Stop Motion Animation | स्टॉप मोशन एनिमेशन क्या है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *