VFX and SFX

VFX और SFX के बीच अंतर क्या है?

VFX और SFX दोनों का इस्तेमाल फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स क्रिएट करने के लिए
किया जाता है लेकिन दोनों को तैययर करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है |

इस पोस्ट में हम जानेगे की VFX और SFX में क्या अंतर है ? उससे पहले हम जानते हैं
की VFX और SFX होता क्या है ?

VFX क्या होता है? What is VFX?

VFX पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया है जिसके मदद से फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स क्रिएट
किया जाता है |

VFX के मदद से फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल
किया जाता है |

फिल्म जब शूट होती है तो उसे ग्रीन पर्दा पे शूट कर लिया जाता है और फिर
vfx सॉफ्टवेयर के मदद से CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) तैयार किया जाता है और उसको
सीन में कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है |

अभी जितनी भी फिल्मे बॉलीवुड या हॉलीवुड में बनती है उन सब में किसी न किसी सीन में
विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमला जरूर होता है |

मान लें, अगर किसी सीन में हमें बैकग्राउंड में एयरपोर्ट दिखना है तो एयरपोर्ट पे फिल्म शूट
करना और परमिशन लेना काफी मुश्किल काम होता है |

उस केस में विजुअल इफेक्ट्स काफि मददगार साबित होता है |
फिल्म को ग्रीन-पर्दा पे शूट कर और फिर CGI के मदद से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में
एयरपोर्ट डिज़ाइन कर के और बैकग्राउंड में कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है|

फिल्म के सीन में बिल्डिंग का ध्वस्त होना, बम ब्लास्ट , कार एक्सीडेंट, प्लेन क्रैश, इत्यादि सीन
जो देखते हैं वो सभी सीन बिजुअल इफेक्ट्स के मदद से ही तैयार किया जाता है |

विजुअल इफेक्ट्स में बजट काम लगता है | अगर फिल्म के सीन में प्लेन क्रैश करवाना हो तो उसके
लिए सच में प्लेन खरीद कर क्रैश तो नहीं करवाया जा सकता न , इसी लिए उस सीन को विजुअल इफेक्ट्स
के मदद से तैयार किया जाता है |

vfx क्या है इस पोस्ट के मदद से और ज्यादा डिटेल्स से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं |

वीएफएक्स का मतलब क्या होता है?

VFX, का मतलब विजुअल इफेक्ट होता है। विजुअल इफेक्ट्स छवियों या एनिमेशन बनाने की प्रक्रिया है जिसे पारंपरिक फोटोग्राफी या फिल्म निर्माण द्वारा निर्मित नहीं किया जा सकता है।

क्या है वीएफएक्स शॉट?

वीएफएक्स शॉट्स आमतौर पर लाइव-एक्शन फुटेज के छोटे अनुक्रम होते हैं, जिन्हें विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (सीजीआई) के मदद से तैयार किया जाता है। वीएफएक्स शॉट्स को अक्सर “सीजीआई शॉट्स” या “CGI sequences” के रूप में संदर्भित किया जाता है।

SFX क्या होता है? What is SFX?

फिल्म -निर्माण में विजुअल इफेक्ट्स क्रिएट करने के लिए SFX का इस्तेमाल किया जाता है |
इसको स्पेशल इफेक्ट्स भी बोलते हैं |

फिल्म में ज़ोंबी फेस करते करने के लिए नकली रक्त, मिनिएचर (घर,बिल्डिंग, )इत्यादि
तैयार करने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है |

SFX के मदद से रियल फिल्म सेट बनाया जाता है और उसको कैमरे के मदद से कैप्चर कर के
फिर करैक्टर को ग्रीन स्क्रीन पे शूट कर के उसको कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है |

sfx में प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल कर के नकली फेस, ह्यूमन बॉडी, नकली रक्त इत्यादि
तैयार किया जाता है |

ये भी देखें :

स्पेशल इफेक्ट्स क्या होता है

VFX और SFX के बीच अंतर क्या है?

VFX और SFX के बीच सबसे मुख्य अंतर होता है vfx कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से तैयार
किया जाता है जबकि स्पेशल इफेक्ट्स रियल में तैययर कर के कैमरे के मदद से कैप्चर किया
जाता है |

बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध vfx फिल्म बाहुबली सीरीज ने खूब ज्यादा नाम कमाया है |

इस फिल्म में उच्च गुणवत्ता का vfx का इस्तेमाल किया गया था |
ये फिल्म को कई जगह पे बेस्ट vfx का अवार्ड भी मिला था |

वैसे ही रोबोट-2.0 में पक्षिराजन का जो करैक्टर था वो स्पेशल इफेक्ट्स sfx के मदद से
तैयार किया गया था | दोनों फिल्म अगर आप देखें होंगे तो इस उदाहरण के मदद से आपको
समझ आ गया होगा की VFX और SFX के बीच अंतर क्या है|

वीएफएक्स प्रक्रिया क्या है?

विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) वह प्रक्रिया है जिसके तहत फिल्म निर्माण में लाइव एक्शन शॉट के साथ विजुअल इफेक्ट्स तैयार की जाती है। विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए लाइव एक्शन फुटेज (मोशन पिक्चर में फोटोग्राफी) और CG कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी का इस्तेमाल कर के तैयार किया जाता है|

1 thought on “VFX और SFX के बीच अंतर क्या है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *