Top 10 Videography Tips

Top10 Videography Tips | documentaries,news,television and web series

Top 10 Videography Tips |

डॉक्युमेंट्रीज़, टेलीविजन शो, वेब सीरीज शूट करने के टिप्स

डॉक्युमेंट्रीज़ की शूटिंग करना काफी टेक्नीकल होता है | चाहे आप किसी ऐसी
वीडियो की शूटिंग करना चाहते है जिसमे एक्शन को डायरेक्ट लाइव शूट करना
हो या फिर कोई ऐसी वीडियो जो पहले प्लानिंग किया हो जैसे- कोई ऐतिहासिक
स्टोरी के ऊपर डॉक्यूमेंट्री इन दोनों तरह के वीडियो को शूट करने के लिए कुछ
टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है|

10 Videography Tips

चाहे आप किसी भी तरह की वीडियो शूट कर रहे हो कुछ बेसिक टिप्स है जिसको
फॉलो करना जरूरी है |

1. Keep the camera steady (Top 10 Videography Tips)

कैमरा को स्थिर कर के शॉट करना सबसे पहली टिप्स है | 10 ऐसे शॉट होने चाहिए जिस
में कैमरा को स्थिर रखना जरूरी है |
हो सके तो कैमरा में tripod का इस्तेमाल जरूर करें | और हमेशा zoom in & out नहीं करें
उसके साथ ही right to left कैमरा पैन नहीं करें | शॉट को स्थिर से रिकॉर्ड और जो भी एक्शन है
उसको फ्रेम के अंदर कैप्चर कर के कहानी कहने का प्रयास करें |

2. Wide, Medium, Close-up

जितना संभव हो उतने ज्यादा और अलग-अलग एंगल से वीडियो को शूट करने का
प्रयास करें |
जैसे- Wide, Medium, Close-up
जितने ज्यादा तरह के शॉट का इस्तेमाल कर के आप वीडियो शूट करेंगे उतने ज्यादा
वीडियो क्लिप चुनने के आपके पास ऑप्शन होंगे |
मन लें, आप किसी भीड़ को रिकॉर्ड कर रहें है तो उसको अलग-अलग कैमरा एंगल में रिकॉर्ड
कर सकते हैं |

सबसे पहले शॉट wide angle रख सकते हैं जिसमे किसी टॉप बिल्डिंग के ऊपर से निचे की भीड़
को रिकॉर्ड कर सकते हैं

उसके बाद close-ups शॉट रख सकते हैं जिसमे भीड़ के चेहरा को दिखा सकते हैं यदि उस भीड़
में कोई मुख्य किरदार है तो उसको इस शॉट में close-up में रख सकते हैं |

उसके बाद मीडियम शॉट जरूर रखें और प्रत्येक शॉट के 10 क्लिप रिकॉर्ड करें |

3. Timelapse

अगर आप किसी event की रिकॉर्डिंग करना चाह रहे हैं time-lapse सबसे ज्यादा रोमाचंक और
मजेदार टिप्स है |
वीडियो शूट करने से पहले आपको जानकारी होना चाहिए की आपके फिल्म या वीडियो के लिए
time-lapse जरुरी है या नहीं |

कई सारे कैमरा time-lapse के सेटिंग फीचर के साथ आते हैं आप आसानी से शूट कर सकते हैं |
अगर कैमरा में time-lapse फीचर पहले से नहीं हैं तो उसको नॉर्मल शूट कर सकते हैं और बाद में
एडिटिंग के समय स्पीड बढ़ा सकते हैं |

4. Lighting

लाइटिंग के मामले मे जिस तरह से फोटोग्राफी शूट करते है वीडियोग्राफी में भी वही प्रक्रिया
और तरीका अपनाना होता है |
अगर आप इंटरव्यू की शूटिंग कर रहे हैं तो कभी भी sunlight के सामने करैक्टर को रख कर
शूट नहीं करें | किसी भी पेड़ के छाया के निचे करैक्टर को रख कर और बैकग्राउंड में काफी ज्यादा
रौशनी के साथ वीडियो शूट नहीं करें |

हमेशा कम लाइट का इस्तेमाल करें और जितनी जरूरत है उतना लाइट का इस्तेमाल जरूर होना
चाहिए |

Top 10 Videography Tips continued….

5. focus on background

अगर आप कोई इंटरव्यू या फिर स्पीच शूट कर रहें है तो बैकग्राउंड में क्या है ये पता होना
जरूरी है |
या तो आप कैमरा को move कर के सही जगह पे Fix कर सकते हैं ताकि सही बैकग्राउंड पे
करैक्टर दिखे या फिर करैक्टर को ही सही बैकग्राउंड पे रख कर वीडियो शूट कर सकते हैं |

मान लें, आप कोई इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और उस वीडियो में बैकग्राउंड में
कोई पोस्टर या टेक्स्ट इनफार्मेशन है तो उसपे करैक्टर को सही जगह पे रख के वीडियो शूट
करें ताकि इनफार्मेशन सही से दिखे | कटा हुआ टेक्स्ट बैकग्राउंड में एकदम से शॉट को ख़राब
कर सकता है |

6. Anticipate action (Top 10 Videography Tips)

डॉक्यूमेंट्री फुटेज और इवेंट में कुछ Anticipate action शॉट होते हैं जिसको रिकॉर्ड करना
थोड़ी सी मुश्किल और कठिन काम होता है |

जैसे -आप किसी baseball game के रिकॉर्डिंग कर रहे हैं और आपको उस मूवमेंट को कैप्चर करना
है जिसमे प्लेयर baseball को हिट करता है | इस तरह के शॉट को रिकॉर्ड करने के लिए आपको कुछ
समय पहले से तैयार रहना जरुरी है | एक बार कर अगर वो मूवमेंट निकल गया तो फिर आप दुबारा से
उस शॉट को रिकॉर्ड नहीं कर सकते |

डॉक्यूमेंट्री में भी ये सभी शॉट काफी महत्वपूर्ण होते हैं | और ऐसे शॉट के बिना कोई भी वीडियो या फिल्म
काफी बेकार लगती है |

7. Don’t zoom for close-ups (Top 10 Videography Tips)

वीडियो रिकॉर्ड में क्लोज़अप शॉट को रिकॉर्ड करते समय काफी खाश ध्यान रखना होता है |
क्लोज़अप शॉट में कभी भी zoom करने की कोशिस नहीं करें इससे क्या होगा की पिक्चर
की क्वालिटीख़राब हो सकती है और pixelate हो सकती है |

अगर आपके पास कोई कैमरा equipment नहीं है इस तरह के शॉट को रिकॉर्ड करने के लिए तो
आप खुद से चल कर क्लोज-अप सीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं |

8. Copy, copy, copy (Top 10 Videography Tips)

अगर आपके पास अच्छी स्किल नहीं है आप ज्यादा सिनेमटोग्राफी के बारे में नहीं जानते हैं
तो आप दूसरे किसी वीडियो फुटेज को देख कर उससे कुछ सिख कर उसकी कॉपी कर सकते हैं |
जब धीरे-धीरे आपको अनुभव हो जायेगा तब आसानी से खुद निर्णय ले पाएंगे की वीडियो में
किस तरह के शॉट का इस्तेमाल करना है |

9. Don’t overshoot (Top 10 Videography Tips)

कभी भी लगातार किसी भी फुटेज को ज्यादा समय तक शूट न करें | एक अच्छा सिनेमेटोग्राफर
वो नहीं होता है जिसे ये पता हो की कब रिकॉर्डिंग बंद करना है | एक अच्छा सिनेमटॉग्रफर
वो होता है जिसे पता हो की कब रिकॉर्डिंग शुरू करना है |

कई फोटागे १ घंटे से भी लम्बे समय का होता है पर उसमे से काम की फुटेज और अच्छी
फुटेज 1 मिनट की ही निकल पाती है | इसी लिए ध्यान रखना चाहिए की वीडियो फुटेज
ज्यादा लम्बी न हो और लागातर शूट न हो |

10 . Keep practicing (Top 10 Videography Tips)

किसी भी तरह के स्किल को सिखने के लिए लगातार सीखना और प्रयास करना जरुरी होता
है | वीडियोग्राफी भी कुछ इसी प्रकार स्किल है जिसको निरंतर प्रयास से सिख सकते हैं समझ
सकते है और फिर अच्छी डॉक्यूमेंट्री या फिर अन्य प्रकार की वीडियो शूट कर सकते हैं |

ये थी Top 10 Videography Tips जिसको इस्तेमाल कर के आप कसी भी प्रकार के वीडियो
को अच्छे से रिकॉर्ड कर सकते हैं और सुन्दर बना सकते हैं |

3 thoughts on “Top10 Videography Tips | documentaries,news,television and web series”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *