Adobe After Effects

What is Adobe After Effects? Adobe After Effects क्या है?

यदि आप एक विजुअल इफेक्ट्स और मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में अपना करियर बनाने
चाहते हैं, तो Adobe After Effects आपको काफी मदद कर सकता है और इस सॉफ्टवेयर के
मदद से आसानी से मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं
After Effects artists विजुअल इफेक्ट्स और मोशन ग्राफ़िक्स आर्टिस्ट दोनों के रूप में काम
कर सकते हैं |

Adobe After Effects क्या है?

Adobe After Effects एक डिजिटल एप्लिकेशन है जिसके मदद से विजुअल इफेक्ट्स, मोशन ग्राफिक्स
और कंपोज़िटिंग किया जाता है | Adobe After Effects का उपयोग फिल्म-निर्माण की पोस्ट-प्रोडक्शन
प्रक्रिया में किया जाता है | इस सॉफ्टवेयर के मदद से लाइव एक्शन और CGI (Computer Generated Imagery)
को कम्पोजिट किया जाता है |

डिजिटल-फिल्म -निर्माण में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है | जो भी सीन Green Parda
के मदद से शूट किया जाता है उस सीन में Green Parda को हटा कर कंप्यूटर द्वारा बनाये गए बैकग्राउंड
के इस्तेमाल के लिए After Effects सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है |

विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट Adobe After Effects का इस्तेमाल मोशन ट्रैकिंग के लिए, रोटोस्कोप और
फुटेज को सुन्दर बनाने के लिए करते हैं| After Effects का इस्तेमाल किस प्रकार से हुआ है वो
Star Wars: The Force Awakens या Captain Marvel जैसी काल्पनिक और विज्ञान कथा फिल्मों में
देख सकते हैं। After Effects का उपयोग हॉलीवुड के अलावा ब्लॉलीवूड फिल्मो में स्पेशल इफेक्ट्स तैयार
करने के लिए किया जाता है |

फिल्म में After Effects का इस्तेमाल

फिल्म में Adobe After Effects का इस्तेमाल पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में किया जाता है | निचे पूरी
लिस्ट दी गई है जसके माध्यम से आप जान सकते हैं की फिल्म में आफ्टर इफेक्ट्स के मदद से
क्या सब संभव है;-

  • Motion Graphics
  • Rotoscoping
  • Chroma keying
  • Video compositing
  • Color grading
  • Wire removal
  • 3D Matte Panting
  • Character Animation
  • Effects creation
  • Motion tracking

ये सभी काम इस सॉफ्टवेयर के मदद से आसानी से किये जा सकते हैं |

कुछ चीजें है जो After effects के मदद से नहीं की जा सकती है|
जैसे – After effects के मदद से वीडियो एडिटिंग करना संभव नहीं है| वीडियो एडिटिंग में छोटे-छोटे
क्लिप को एक साथ जोड़ना होता है और उसको एक सीक्वेंस में तैयार करना होता है |
लेकिन After effects सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लेयर एक सीक्वेंस के रूप में होता है जिससे वीडियो
क्लिप को जोड़ना थोड़ा सा कठिन होता है|

career in After Effects

After effects सॉफ्टवेयर सिख कर किसी भी अच्छे पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी में जॉब कर सकते हैं
और फिल्म निर्माण में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |

फिल्म ही नहीं बल्कि अन्य प्रकार के वीडियो प्रोडक्शन कंपनी में भी After effects सॉफ्टवेयर
का इस्तेमाल पोस्ट-प्रोडक्शन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है |
टीवी कमर्शियल, यूट्यूब वीडियो प्रोडक्शन, फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन वीडियो इन सब में पोस्ट
प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर के रूप में After effects का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है |
After effects में करियर की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं|

After Effects कहाँ से सीखें

Adobe After इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर सिखने के लिए किसी भी फिल्म स्कूल को ज्वाइन
कर सकते हैं जहाँ पे पोस्ट-प्रोडक्शन की ट्रेनिंग दी जाती है |
फिल्म स्कूल इन इंडिया यहां से फिल्म स्कूल के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते हैं |

ऑनलाइन यूट्यूब टुटोरिअल के मदद से After Effects सिख सकते हैं | निचे कुछ यूट्यूब चैनल
के लिंक दिए हुए हैं जिसके मदद से यूट्यूब टुटोरिअल देख कर After Effects सिख सकते हैं |

Youtube channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *