Guerilla Filmmaking

Guerilla Filmmaking | गुरिल्ला फिल्म निर्माण क्या होता है

Guerilla Filmmaking

फिल्म-निर्माण का कार्य अक्सर स्टूडियो और क्रू सदस्य के साथ पूरा किया जाता है |
लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती है जिनमे पर्याप्त फिल्म बजट न होने के वजह से बिना स्टूडियो के
रियल लोकेशन पे शूट किया जाता है |

अगर किसी फिल्म में भीड़-भाड़ दिखाना हो तो कम लोगों के साथ रियल लोकेशन पे जाकर
बिना परमिशन के फिल्म शूट करना और उसे फिल्मों में दिखाना Guerilla Filmmaking कहलाता है |
जैसे अगर किसी बॉलीवुड फिल्म में आप कोलकाता के दुर्गा पूजा का सीन देखे होंगे या फिर
मुंबई के गणपति विषर्जन का सीन ये सभी सीन Guerilla Filmmaking स्टाइल में ही शूट
किया जाता है ताकि और ज्यादा रियल लगे |

कई फीचर फ़िल्मों के सीन भी इस तरह से शूट की गई है | Guerilla Filmmaking लीगल नहीं होता है इसीलिए
इस तरह के शूटिंग में कई चीजों का ध्यान रखा जाता है |

What is guerilla filmmaking | गुरिल्ला फिल्म निर्माण क्या है?

गुरिल्ला फिल्म निर्माण एक सिलम शूटिंग शैली है जिसमे किसी भी सीन को कम लोगों के साथ
बिना परमिशन के सीमित प्रॉप्स में और गुप्त रूप से फिल्म शूट किया जाता है।
इस तरह के फिल्म शूटिंग में किसी दूसरे व्यक्ति को बिना जानकारी दिए जल्दी से लोकेशन पे सीन
शूट कर लिया जाता है |
इस तरह के फिल्म शूटिंग में जितने कम लोग और जितने कम फिल्म इक्विपमेंट्स होते हैं उतना फिल्म
की शूटिंग करने में आसानी होती है |

गुरिल्ला शैली को कैसे शूट करते हैं?

गुरिल्ला शूटिंग में रेगुलर प्रोडक्शन के तरह फिल्म की शूटिंग नहीं होती है | इसमें शॉट की प्रैक्टिस
अलग जगह पहले कर लिया जाता है फिर सेट पे पहुँच कर डायरेक्ट शूटिंग की जाती है |
जिस जगह गुरिल्ला शूटिंग होती है वहां पे लोग तो काफी होते हैं या हो सकते हैं पर कैमरा इस तरह
से छुपाया जाता है की किसी को पता न चले की यहाँ पे फिल्म की शूटिंग हो रही है |

guerilla filmmaking स्टाइल में शूटिंग करने के लिए कुछ चीजों के ऊपर ध्यान देना जरुरी होता है:

गुरिल्ला फिल्ममेकिंग स्टाइल में शूटिंग करने के लिए जितना कम संभव हो उतना
कम फिल्म क्रू के सदस्य को फिल्म सेट पे ले जाना चाहिए ज्यादा क्रू के सदस्य होने से
फिल्म सेट पे प्रॉब्लम हो सकती है |

guerilla filmmaking शूटिंग में retake संभव नहीं होता है क्यों की ये रियल सेट पे शूटिंग हो रहा होता है
वहां पे सीन की सभी चीजें बदलती रहती है | इसीलिए ऐसे शॉट को एक ही बार में शूट करने
की कोशिश करें |

फिल्म क्रू को और एक्टर एक्ट्रेस के साथ जो भी टेक्निकल सदस्य हो उन सब को पता होना
चाहिए की आप क्या शूट करने जा रहे हैं | ऐसा नहीं की लोकेशन पे जाने के बाद डिसकस शुरू
कर दें ऐसे में लोगों को पता चल जायेगा की कुछ यहाँ पे होने वाला है और फिर भीड़ जमा हो
सकती है उसके बाद सब कुछ बिगड़ सकता है |
इसीलिए शूटिंग से पहले फिल्म-निर्माण के सभी सदस्य को बता दें की कहाँ पे किसको क्या
करना है और फिल्म के सीन में क्या शूट होने वाला है |

guerilla filmmaking Tips

गुरिल्ला फिल्ममेकिंग की शूटिंग में कैमरामैन को ज्यादा तैयार रहना जरूरी होता है | क्यों की उसे
ठीक समय पे रिकॉर्डिंग शुरू करना होता है ताकि फिल्म के सीन में जो भी रिक्वायर्ड हो वो
अच्छे से शूट हो सके |

गुरिल्ला फिल्ममेकिंग में शूटिंग के दौरान अगर कोई पूछता है की क्या चल रहा है तो उसे
बोल दें की स्टूडेंट फिल्म्स शूट कर रहे हैं |
जितनी जल्दी हो सके लोकेशन से फिल्म शूट कर के निकल जाएँ | जब फिल्म की शूटिंग
कम्पलीट हो जाये तो फिल्म इक्विपमेंट्स भी साथ-साथ हटा लें |

इस तरह की फिल्म शूटिंग बजट बचने और कसी खाश तरह के सीन को शूट करने
के लिए किया जाता है |
गुरिल्ला फिल्ममेकिंग में परमिशन नहीं होता है इसीलिए ये बात हमेशा ध्यान में रखना
चाहिए की कभी भी दिक्कत का सामना करना हो सकता है|

इस तरह के फिल्म की शूटिंग में जितना जल्दी हो सके शूट कर के निकल जाना जरूरी होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *