Acting vs Voice Acting

Acting और Voice acting में क्या फर्क होता है ?

Acting आम तौर पर प्रदर्शन कलाओं को संदर्भित करता है, जहां एक व्यक्ति किसी चरित्र या कहानी को बताने के लिए अपने शरीर और आवाज का उपयोग करता है।

दूसरी ओर, स्वर अभिनय(Voice acting), अभिनय की एक शाखा है जिसमें विशेष रूप से किसी चरित्र को प्रदान करने के लिए किसी की आवाज़ का उपयोग शामिल होता है।

जबकि दोनों प्रकार के अभिनय में कल्पना और रचनात्मकता के उपयोग की आवश्यकता होती है, Voice acting के लिए एक विश्वसनीय चरित्र बनाने के लिए अक्सर अतिरिक्त vocal techniques की आवश्यकता होती है, जैसे कि inflection और projection.

Difference Between Acting And Voice Acting

सबसे पहले बात करे अगर एक्टिंग की तो –
फिल्म में किसी किरदार को निभाना एक्टिंग कहलाता है। मतलब फिल्म में किसी भी रोल को प्ले करना
एक्टिंग कहलाता है ।

एक्टिंग के अंदर बॉडी-लैंग्वेज, चेहरे का हाव-भाव, आवाज सब कुछ उस किरदार के साथ मैच करना चाहिए। वही हम voice Acting की बात करे तो voice Acting का मतलब है सिर्फ आवाज के सहारे उस किरदार को निभाना।

VOICE ACTOR का काम क्या होता है ?

साधारण एक उदाहरण देकर की इस बात को स्पष्ट करते हैं-

आपने काफी सारे हॉलीवुड की फिल्मे हिंदी में देखे होंगे और अगर नहीं देखे हैं तो इंटरनेट पे जा कर देखे |

काफी सारे फिल्म कई अलग-अलग भाषाओ में रिलीज हुई है जबकि हॉलीवुड की फिल्मे तो हिंदी में बनती नहीं है या फिर हॉलीवुड के आर्टिस्ट को उतनी अच्छी हिंदी भी नहीं आती है तो ये कैसे हुआ ?

यही पे Voice actor का काम आता है। Voice actor वो लोग होते हैं जो अपने आवाज के जादूगरी से किसी भी भाषा में बनी फिल्म को किसी और भाषा में अनुवाद करने में मदद करते हैं और उस भाषा के दर्शक के लिए फिल्म को और रुचिकर बना देते हैं।

डबिंग

Voice actor का ही कमाल है जो आप किसी भी अलग भाषा में बनी फिल्मे अपनी भाषा में देख पाते हैं ।

दूसरा सबसे बड़ा काम ये Voice actor ये भी करते है जब कोई बड़े एक्टर एक साथ काफी सारे फिल्मे करते है तो उनके पास समय की कमी हो जाती है और फिल्म में एक प्रोसेस होता है जिसे डबिंग कहते हैं

उस डबिंग की प्रक्रिया को इन्ही Voice actor के द्वारा कराया जाता है ।

डबिंग का मतलब होता सीन में डायलॉग के जगह अगर शोरगुल की आवाजे माइक में कैप्चर हो गई है तो उसके जगह अलग से डायलॉग रिकॉर्ड कर के वीडियो में एडिट कर दिया जाता है।

आप आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव है भला कोई एक्टर की आवाज कैसे निकाल सकता है |

तो ये संभव है इन्ही कला के इन्हे पैसे मिलते हैं बॉलीवुड में काफी सारे ऐसे Voice actor हैं जो बड़े बड़े एक्टर के लिए डबिंग का काम करते है और है उनकी आवाजे भी बिलकुल उस आर्टिस्ट से मैच करती है ।

वही तमिल तेलगु फिल्मे जो है वो हिंदी में रिलीज़ होती है वो भी डबिंग के माध्यम से ही होता है और Voice actor का ही कमाल है जो उतनी अच्छी-अच्छी फिल्मे आप अपने भाषा में देख पाते हैं ।

Voice actors job in Animtion industry

Voice actor का सबसे बड़ा कमाल तब देखने को मिलता जब आप कोई एनिमेटेड फिल्म देखते हैं क्यों की एनिमेटेड फिल्म में कोई जीवित कैरेक्टर नहीं होता है |

उसमे सब कुछ कंप्यूटर ग्राफ़िक्स इमेजनरी CGI होता है लेकिन Voice actor उसमे अपने आवाज की मदद से उस कैरेक्टर में जान डाल देते हैं।

आपने अगर जंगल बुक देखा होगा तो आपको पता होगा की किस तरह से Voice actor एक फिल्म को काफी खुबशुरत बनाते हैं |

और इस तरह की काफी सारे एनिमेटेड फिल्मे हैं जो अलग अलग भाषा में डबिंग हुई हैं और रिलीज़ हुई हैं ।

Career as a dubbing Artist

अगर हम ऑपर्चुनिटी की बात करे तो वॉइस आर्टिस्ट या कहे Voice actor उसका फिल्म में काफी डिमांड होता है ।

अभी वेब की दुनिया में हरेक फिल्म प्रोडूसर पुरे ग्लोबली मार्केट को कवर करने के प्रयास में लगे रहते हैं और इसमें Voice actor का महत्पूर्ण रोल है।

फिल्म और टीवी की मार्केट बिस्तरित ही होते जा रही है तो फिल्मे अगर बनेगी तो उसे अलग-अलग भाषा में रिलीज करने के लिए वॉइस-एक्टर की जरुरत पड़ेगी ही ।

अगर दूसरे फिल्ड की बात करे तो रेडिओ सबसे बरी सम्भावनाये हैं इन Voice actor के लिए क्यों की रेडिओ की पूरी मार्केट आवाज के ऊपर ही होती है ।

Voice actor के लिए काफी सम्भावनाये हैं| मुख्य तो फिल्म है ही उसके अलावा कठपुतली शो ,
रेडिओ-ऑडियो प्रोग्राम , टेलीविजन प्रोग्राम ,रेडिओ ड्रामा ,ऑडियो बुक्स , डॉक्यूमेंट्री भी है जहाँ पे वौइस् एक्टर का जरूरत है |

आवाज अभिनय कैसे शुरू करें?

voice acting शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका आपके अनुभव, लक्ष्यों और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है।

हालाँकि, voice acting शुरू करने के लिए , voice acting का classes ले सकते हैं workshops या programs में भाग ले सकते हैं , या अनुभवी voice actors से सलाह ले सकते है।

इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रकार की voice acting roles से खुद को परिचित करने और नियमित रूप से अपने craft का अभ्यास करना मददगार हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *