Visual Effects Editor

विजुअल इफेक्ट्स एडिटर क्या है? What is a Visual Effects Editor

visual effects editor फिल्म निर्माण में कहाँ कहाँ पे visual effects इस्तेमाल होगा इसकी
देखरेख करता है | इसको VFX editor भी बोलते हैं

VFX editor के पास अच्छी कम्युनिकेटिव स्किल होना आवश्यक होता है | visual effects
editorको VFX Artist और फिल्म एडिटर के बिच कम्युनिकेट करना होता है |

फिल्म निर्माण में VFX Effects का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है | चाहे वो कम
बजट के फिल्म हो या बड़ी बजट के बिना visual Effects कि फिल्म निर्माण नहीं होता है |

VFX Effects क्या होता है

फिल्म जितने भी एक्शन सीन होता है वो सभी विजुअल इफेक्ट्स के मदद से ही तैयार किया जाता है |
जैसे – फिल्म में एक्टर को ऊँची बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए आपने जरूर देखा होगा, वो सीन
बिना विजुअल इफेक्ट्स के इस्तेमाल के तैयार करना संभव नहीं है |

कोई भी एक्टर कितना भी मजबूत हो या फिर वो अगर इतनी ऊँची बिल्डिंग से छलांग लगएगा तो उसकी
मृत्यु हो सकती है | ऐसे सीन विजुअल इफेक्ट्स के मदद से कैसे तैयार किया जाता है इसके बारे में
जानते हैं |

विजुअल इफेक्ट्स के सीन को किस तरह से शूट किया जाता है

विजुअल इफेक्ट्स के एक सीन को कई तरह से शूट किया जाता है और ये पूरी तरह से फिल्म बजट के
ऊपर निर्भर करता है |

किसी सीन में अगर एक्टर को ऊँची बिडिंग से छलांग लगाते हुए दिखाना होता है तो उस सीन को ग्रेन स्क्रीन पे
स्टूडियो के अंदर शूट किया जाता है |
चारो तरफ एक आर्टिफीसियल सेट बनाया जाता है और उसको ग्रीन कलर से पेंट कर दिया जाता है या फिर
ग्रीन पर्दा से ढक दिया जाता है |
फिर एक्टर को किसी रस्सी या wire से बांध कर क्रेन से लटका दिया जाता है उसके बाद सेफ्टी को ध्यान में
रखते हुए कुछ ऊंचाई से एक्टर को छलांग लगवाया जाता है और उस सीन को शूट कर लिया जाता है |

सीन शूट होने के बाद ग्रीन स्क्रीन को पोस्ट-प्रोडक्शन में सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से हटा दिया जाता है और
फिर कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी CGI से तैयार किये गए बैकग्राउंड को सीन में लगा दिया जाता है |

अब VFX इफेक्ट्स के मदद से जितनी ऊँची बिल्डिंग से एक्टर को छलांग लगाते हुए दिखाना हो वो सॉफ्टवेयर के
मदद से दिखा सकते हैं |
एक्टर के कमर में सेफ्टी के लिए जो रस्सी लगाई जाती है वो भी सॉफ्टवेयर के मदद से हटा दिया जाता है,
इसको वायर रिमूवल कहते हैं |

इस तरह से विजुअल इफेक्ट्स के मदद से किसी भी प्रकार का सीन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल
कर के तैयार किया जा सकता है |

How to Remove Wires, Markers, and People with Mocha Pro

Visual Effects Editor का क्या-क्या काम होता है ?

Visual Effects Editor पुरे फिल्म में किस शॉट में विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल होगा
इसकी निगरानी रखता है | किस सीन में क्या VFX होगा इसकी देखरेख करता है |
VFX आर्टिस्ट के साथ कम्युनिकेट कर के शॉट को काफी रुचिकर बनाना
विजुअल इफेक्ट्स एडिटर का मुख्य काम होता है |
सिर्फ विजुअल ही नहीं VFX शॉट में क्या ऑडियो लगेगा इसका ध्यान रखना होता है ताकि वो
सीन ओरिजनल और रियल लगे |

Visual Effects Editor काफी ज्यादा कलात्मक होता है | विजुअल इफेक्ट्स Editor का
जॉब जो करते हैं उनके पास फिल्म-निर्माण के सभी फील्ड के बारे में और विजुअल इफेक्ट्स के
टेक्निकल प्रक्रिया के बारे में अच्छी जानकारी और अनुभव होना जरूरी होता है |

Visual Effects Editor Job in filmmaking

फिल्म-निर्माण जब शुरू होता है तो उसी समय Visual Effects Editor सबसे पहले स्क्रिप्ट को
पढ़ता है और डायरेक्टर के साथ बैठ के विचार-विमर्श करता है की कौन से शॉट में किस तरह का
स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमला करना है |

फिर सभी सीन जिसमे विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल होंगे उसकी एक लिस्ट तैयार करता है |
लिस्ट तैयार करने से एक आईडिया मिल जाता है की फिल्म में जो विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल
किये जायेंगे उसके लिए क्या रिक्वायरमेंट्स हैं और कितना पैसा लगेगा इसका एक आईडिया लग जाता है |

फिल्म जब शूट होती है तो VFX शॉट को काफी बारीकी से देखा जाता हिअ की विजुअल इफेक्ट्स
इस्तेमाल में कोई दिक्कत न हो | प्रत्येक शॉट को फाइनल करने से पहले पूरी तरह निरक्षण कर लिया
जाता है और फिर उस शॉट को कन्फर्म किया जाता है |

विजुअल इफेक्ट्स डिपार्टमेंट में कई स्टाफ होते हैं | 3D मॉडलिंग आर्टिस्ट ,लाइटिंग आर्टिस्ट , एनिमेटर
कम्पोजीटर और भी लोग होते हैं जिनको काम बांटा हुआ होता है |
सभी आर्टिस्ट के साथ कम्युनिकेट करना और सब के काम के ऊपर नजर रखना गलतियों को ढूँढना
उसे सही कारवाना Visual Effects Editor का काम होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *